मां काली का एक ऐसा अनोखा मंदिर, जहां प्रसाद में मिलता है चाइनीस आइटम

हमारे देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ऐसे-ऐसे मंदिर हैं, जो अपने आप में अनोखे हैं। भारतीय संस्कृति में जितनी विविधता है, यहां के मंदिरों में भी उसकी झलक दिखती है। पूरब से पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक, भारत में कई सारे मंदिर ऐसे हैं, जो अपनी परंपराओं की वजह से जाने जाते हैं।
अब प्रसाद को लेकर ही देखिए कि कहीं एकदम सात्विक प्रसाद चढ़ाया जाता है तो कहीं पशु बलि दी जाती है। कहीं खिचड़ी चढ़ाई जाती है तो कहीं तस्मय का भोग लगाया जाता है। कहीं भगवान को चॉकलेट भी चढ़ाया जाता है तो कहीं देवी को शराब भी चढ़ाई जाती है।
बहरहाल यहां हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे मंदिर के बारे में, जहां भगवान को नूडल्स चढ़ाया जाता है। आइए, जानते हैं इस मंदिर की पूरी कहानी। इस मंदिर की एक जो सबसे अलग बात है, वह ये है कि यहां अनोखा प्रसाद मिलता है।
यहां आपको प्रसाद के रूप में भी चाइनीज फूड आइटम्स ही मिलेंगे। टीओआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां प्रसाद के रूप में आपको नूडल्स, चाउमीन, फ्राइड राइस, मंचुरियन जैसी चीजें दी जाती है। इस मंदिर में चीनी लोगों की सक्रियता ज्यादा है। हालांकि मंदिर में सुबह-शाम पूजा, आरती वगैरह सबकुछ हिंदू परंपरा के मुताबिक ही होता है। चूंकि यह इलाका चाइनीज लोगों का है, सो वे भी सुबह-शाम माता की पूजा करते हैं। मंदिर का मैनेजमेंट संभालने वालों में भी एक चाइनीज मेंबर हैं।