इंदौरमध्य प्रदेश

चायना की प्रतिबंधित ई-सिगरेट पकड़ाई

मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई

इंदौर : क्राइम ब्रांच पुलिस ने शहर में छिपकर ई-सिगरेट बेचने वाले चार व्यापारियों पर कार्रवाई कर 5 लाख 33 हजार रुपए की 533 नग ई-सिगरेट जब्त की है। आरोपी चायना की प्रतिबंधित ई-सिगरेट मुंबई से खरीदकर लाते थे और उसे पब, क्लब और स्टूडेंट्स के रहने वाले एरिया में बेचते थे।

दरअसल, शहर में धड़ल्ले से प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेची जा रही है। इसकी जानकारी पुलिस को लगातार मिल रही थी जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की। पहली कार्रवाई आरटीओ रोड केसर बाग स्थित पाश्र्वनाथ नगर निवासी वरुण नानक पर की गई।

इकसे बाद टाॅवर चैराहा स्थित प्रिंसेस पैलेस पर दबिश देकर आरोपी आकाश खेमचंदानी निवासी सिंधी कॉलोनी, जेल रोड स्थित आकाश कलेक्शन से लोकेंद्र राठौर निवासी मोती तबेला और निमय राठौर निवासी द्वारकापुरी को पकड़कर ई-सिगरेट जब्त गई।

पूछताछ में पता चला कि यह ई-सिगरेट चीन से बनकर मुंबई आती है। वहां से खरीदार इंदौर के पब, क्लब और स्टूडेंट एरिया में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button