चायना डोर बेचने वाले दूसरे व्यापारी का घर तोड़ा

उज्जैन : चायना डोर बेचने वालों की शामत आ गई है। नगरनिगम, प्रशासन और पुलिस की टीम चायना डोर बेचने वाले थोक विक्रेताओें के घरों को जमींदोज कर रहा है। बुधवार को गांधीनगर में मकान ढहाया गया।
गांधीनगर के रहने वाले इकबाल पिता अय्यूब के घर से चिमनगंज पुलिस ने चायना डोर के 346 गट्टे पकड़े थे। उसके खिलाफ धारा 188 का प्रकरण दर्ज करने के साथ अवैध मकान तोड़ने की कार्रवाई भी की गई।
इसी कड़ी में बुधवार को गांधीनगर पहुंची नगरनिगम की रिमूवल गैंग ने मकान ढहा दिया। दो मंजिला यह मकान निर्माणाधीन था और मकान पर रंगरोगन तक नहीं हुआ था। निगम की टीम ने हथौड़ों की मदद से मकान गिरा दिया।
बहरहाल प्रशासन की कार्रवाई से अवैध तौर पर चायना डोर बेचने वालों में खलबली है और अब वह अपना काम-काज समेट रहे हैँ। संक्रांति से पहले हो रही इन कार्रवाई से खौफ भी कायम हो रहा है। अगर यह डर यूं ही बना रहा तो संभव है कि इस बार संक्रांति पर बगैर चायना डोर के ही पतंगें उड़ती नजर आएं।