उज्जैनमध्य प्रदेश

चिमनगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों का उत्पात

5 काॅलोनियों में करीब 11 चैपहिया वाहनों में की तोड़फोड़

उज्जैन :- चिमनगंज थाना क्षेत्र की पांच काॅलोनियों में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी एक ही एक्टिवा से आए चार बदमाशों ने जमकर दहशत मचाई। उन्होंने एक के बाद करीब 11 चैपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की। बदमाशों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

दरअसल, बदमाश सबसे पहले राजीव नगर पहुंचे और रात करीब 1.15 बजे यहां रहने वाले नवनीत सालवी के चैपहिया वाहन आरजे 28 सीबी 0079 रात में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद शहीद नगर निवासी मांगीलाल पिता गोवर्धन साहू की गाड़ी क्रमांक एमपी 13 सीसी 9314 फोड़ डाली। इसके अलावा उन्होंने 64 क्वार्टर अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी निवासी धर्मराज पिता शंकरलाल डाबी की किराए की ई रिक्शा क्रमांक एमपी 13 आरऐ 1673, चिंतामन नगर निवासी हकीम पिता हमीद खान की गाड़ी क्रमांक एमपी 13 जिए 3382 और एमपी 09 एल 0420 और अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी निवासी सुमेर पिता मेहरबान सिंह की मारुति वैन क्रमांक एमपी 45 बीबी 1556 में भी जमकर तोड़फोड़ की।

बदमाशों ने रात 1 से 2 बजे के बीच इन वारदातों को अंजाम दिया। बुधवार सुबह आक्रोशित रहवासी चिमनगंज थाने पहुंचे और आवेदन देकर बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं जिसके आधार पर पुलिस सरगर्मी से चारों आरोपियों की तलाश कर रही है। संभवतः शाम तक सभी की गिरफ्तारी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button