उज्जैनमध्य प्रदेश
चंद्र दर्शन दूज पर बाबा महाकाल ने पंच मुखौटे स्वरूप में दिए दर्शन

शिव नवरात्र महोत्सव का समापन
उज्जैन :- चंद्र दर्शन दूज के मौके पर मंगलवार को बाबा महाकाल ने अपने भक्तों को पंच मुखौटा स्वरूप में दर्शन दिए। बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने पहुंचे। माना जाता है कि पंचानन स्वरूप के दर्शन से शिव नवरात्र के दौरान होने वाले श्रृंगार दर्शन का लाभ मिलता है।
दरअसल, फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चंद्र दर्शन दूज पर आज बाबा महाकाल का मनमहेश, उमा महेश, शिव तांडव, घटाटोप एवं होलकर स्वरूप में श्रृंगार किया गया। वर्ष में केवल आज ही के दिन भगवान महाकाल को पंच स्वरूपों में सजाया जाता है जिसके दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंचे। बाबा के इस स्वरूप के साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर में आयोजित शिव नवरात्र का समापन भी हो गया।