उज्जैनमध्य प्रदेश

कार में छुपाकर रखा था 22.75 किलोग्राम गांजा

पिता-पुत्र के साथ 2 बदमाश हिरासत में

उज्जैन :- कार से स्मैक तस्करी की सूचना मिलने पर दबिश देने पहुंची पुलिस को स्मैक तो नहीं मिली लेकिन कार में गांजा भरा मिला। मामले में पिता-पुत्र सहित चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। कार से 22.75 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में कुख्यात बदमाश दीपक राय भी शामिल है। वह पहले भी गांजा तस्करी के आरोपी में पकड़ा जा चुका है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि आगर की तरफ जा रही कार क्रमांक एमपी 13 सीडी 3725 से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। कार का पीछा कर रही पुलिस टीम ने खिलचीपुर पुलिया पर कार को रोका और तलाशी ली तो इसमें पैकेट में भरा गांजा मिला। गांजे का वजन तोलने पर 22 किलो 75 ग्राम निकला।

कार में सवार बद्रीलाल भाबर, राकेश भाबर दीपक पिता प्यारेलाल राय, अभिषेक आंजना को हिरासत में लिया गया। बद्रीलाल और राकेश पिता-पुत्र हैं और रतलाम के रहने वाले है। जबकि दीपक राय उज्जैन के मोहनगर और अभिषेक आंजना तिरुपति एक्सटेंशन का रहने वाला। कार दीपक राय की बताई जा रही है। दीपक पहले भी गांजा तस्करी में पकड़ा जा चुका है।

Related Articles

Back to top button