कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, अनियंत्रित होकर डिवाइडर में घुसी

विवाह समारोह में शामिल होकर सीहोर से तराना लौट रहा था परिवार
उज्जैन : मक्सी रोड पर चिड़ावाद के पास बीती रात शादी समारोह में शामिल होकर तराना लौट रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई जिससे कार में सवार 5 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया। जहां डॉक्टर ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतक पिता-पुत्र हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सीहोर में शादी समारोह में शामिल होकर तराना लौट रहे बद्रीलाल पिता नंदलाल सोनी उम्र 62 वर्ष, उनका बेटा नीलेश सोनी उम्र 46 वर्ष, समता पति नीलेश सोनी उम्र 40 वर्ष, कृष्णा पिता नीलेश सोनी उम्र 14 वर्ष, शिवाय पिता नीलेश सोनी उम्र 3 वर्ष सभी निवासी नयापुरा, तराना की कार को चिड़ावाद के पास बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।
हादसे में बद्रीलाल सोनी और उनके बेटे नीलेश सोनी की मौत हो गई। वहीं ममता सोनी, कृष्णा सोनी और शिवाय सोनी गंभीर घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया। कोतवाली थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।