उज्जैन

ब्याजखोरों से परेशान होकर ऑटो चालक ने जहर खाया

आरोपी दे रहे धोखाधड़ी केस में फंसाने की धमकी

उज्जैन : ब्याजखोरों से परेशान होकर एक ऑटो चालक ने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

दरअसल, फाजलपुरा में किराए से रहने वाले शाहरूख ने हेलावाड़ी के सलमान नामक युवक से छह माह पहले 40 हजार रूपए ब्याज पर लिए थे। शाहरूख दोस्त का आॅटो चलाता है। रूपए देने से पहले सलमान ने ऑटो गिरवी रखवा लिया। 400 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से शाहरूख अब तक 23 हजार रूपए ब्याज और 30 हजार रूपए मूल राशि दे चुका है।

शेष 10 हजार रूपए देने के लिए भी वह सलमान को पिछले तीन दिन से बुला रहा है लेकिन सलमान उसे धोखाधड़ी के केस में फंसाने की धमकी देते हुए 40 हजार रूपए मांग रहा है। इसी से तंग उसने जहर खा लिया। शाहरुख ने सलमान सहित उसके साथी जफर एवं दो अन्य पर भी धमकी देने सहित अन्य आरोप लगाए हैं।

Related Articles

Back to top button