Breaking Newsविदेश

Corona के साथ-साथ अब बढ़ रहा एक और खतरनाक बिमारी का खतरा !

Brain-Eating Amoeba : दुनिया भर में जहां कोरोना अपने पैर पसारे जा रहा है वही एक और बीमारी लोगो की चिंता बढ़ाने के लिए खड़ी है। दक्षिण कोरिया में अब इस खतरनाक और जानलेवा बीमारी ने दस्तक दे दी है। यह बीमारी किसी भी इंसान के दिमाग को संक्रमित कर सकती है जिससे उसकी जान भी जा सकती है।

नेग्लरिया फाउलेरी नामक अमीबा की वजह से यह बीमारी उतपन्न होती है। इस बीमारी को ब्रेन-ईटिंग अमीबा (Brain-Eating Amoeba) भी कहा जाता है। यह अमीबा व्यक्ति के दिमाग में संक्रमण पैदा करता है। अभी तक इस बीमारी की कोई वैक्सीन नहीं बनी है इसलिए यह कोरोना से भी घातक मानी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक यह बीमारी पानी के जरिए फैलती है। बीमारी का शुरुआती चरणों में पता लगाना मुश्किल है क्योंकि यह तेजी से फैलती है और इसका पता आमतौर पर रोगी की मृत्यु के बाद चल पाता है। इसके पहले चरण में सिर के आगे हिस्से में तेज दर्द, बुखार, मतली और उल्टी का अनुभव हो सकता है। वहीं, दूसरे चरण में गर्दन में अकड़न, दौरा पड़ना, मानसिक तौर पर असंतुलन और हैलुसिनेशन्स (भ्रम) जैसे लक्षण होते हैं। गंभीर मामलों में मरीज कोमा में भी जा सकता है।

यह बीमारी एक अमीबा के कारण फैलती है। यह मुख्य रूप से मिट्टी के अलावा झीलों, नदियों और झरनों जैसे गर्म मीठे पानी के स्रोतों में पाया जाता है। पानी के जरिए यह अमीबा किसी भी इंसान के शरीर में पहुंच जाता है। इस बीमारी के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Related Articles

Back to top button