BMW कि थर्ड-जनरेशन एसयूवी X1 आज भारत में हुई लॉन्च

BMW : आज BMW ने भारत में अपनी नई थर्ड-जनरेशन एसयूवी X1 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की यह गाडी पुरानी जनरेशन के मॉडल की तरह ही X1 को पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन के साथ मार्केट में आई है। लेकिन इसमें इस बार ऑल व्हील ड्राइव (AWD) का ऑप्शन हटा दिया है। इस कार की खासियत यह है कि यह सिर्फ 9 सेकेंड में 0 से 100 Km/H की स्पीड अचीव कर लेगी।
अब आते है कार की कीमत पर तो इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 45.90 लाख रुपए रखी गई है, वहीं डीजल वैरिएंट की कीमत 47.90 लाख रुपए है। बेंगलुरु में चल रहे BMW जॉयटाउन फेस्टिवल में कंपनी ने बताया कि यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं। कार को चेन्नई स्थित BMW ग्रुप के प्लांट में तैयार किया जाएगा।
BMW X1 sDrive18d Mस्पोर्ट (डीजल) की डिलीवरी मार्च से और BMW X1 sDrive18i xलाइन (पेट्रोल) की डिलीवरी जून से शुरू होगी। इसका मुकाबला मर्सिडीज बेंज GLA, ऑडी Q3, वोल्वो XC40 और मिनी कंट्री मैन जैसी प्रीमियम गाड़ियों से होने वाला है। कंपनी ने कार को अल्पाइन व्हाइट, स्पेस सिल्वर, फाइटोनिक ब्लू, ब्लैक सफायर और M पोर्टीमाओ ब्लू में लॉन्च किया है।