बिड़ला अस्पताल को चुकाने होंगे 10 लाख रुपए, उपभोक्ता फोरम ने दिया फैसला

15 साल पहले अस्पताल से चोरी हुआ था बच्चा
उज्जैन :- धन्वंतरी चिकित्सा केंद्र परिसर में स्थित जीडी बिरला अस्पताल को 15 साल पुराने बच्चा चोरी के मामले में 10 लाख रुपए का चुकाना होंगे।
15 जनवरी 2008 को अस्पताल में भर्ती चंदूखेडी की निवासी नर्मदाबाई पति विक्रमसिंह आंजना ने जुड़वा पुत्रों को जन्म दिया था। इनमें से एक बच्चा एनआईसीयू और दूसरा नर्मदाबाई के पास था। नर्मदाबाई जब एनआईसीयू में भर्ती बच्चे को दूध पिलाने गई तो इस बीच वार्ड से उसका दूसरा बच्चा चोरी हो गया था। परिजनो ने नीलगंगा थाने में प्रकरण दर्ज कराने के साथ उपभोक्ता फोरम में भी वाद दायर किया था।
दोनों पक्षों को सुनने के बाद फोरम ने अस्पताल प्रबंधन को लापरवाही के लिए दोषी पाया और नर्मदाबाई को 10 लाख रुपए अदा करने का आदेश दिया। इस आदेश के खिलाफ अस्पताल ने राज्य उपभोक्ता फोरम में अपील की थी, इस अपील को फोरम ने खारिज कर दिया है।