Big Boss में पहुंची Rakhi Sawant, देख कर उड़ गए सबके होश

Bigg Boss की बात हो और Rakhi Sawant का नाम ना आए, ऐसा कभी हो सकता है भला? राखी टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो में पहुंचर हर बार दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रही हैं ,यही वजह है कि जब कभी शो की रेटिंग गिरती है, राखी सांवत को बीबी हाउस में एंट्री दिला दी जाती है।
अब एक बार फिर एंटरटेनमेंट क्वीन बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रही है। जी हां, राखी बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री ले चुकी हैं। हालांकि, इस बार कहानी में थोड़ा सा ट्विस्ट है।
दरअसल, इस बार राखी बिग बॉस हिंदी नहीं बल्कि ‘बिग बॉस मराठी’ में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाली हैं। कलर्स मराठी ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें राखी बीबी हाउस के अंदर स्वैग के साथ एंट्री लेती नजर आ रही हैं।
बता दें कि राखी सांवत साल 2006 में शुरु हुए ‘बिग बॉस’ के सीजन 1 में नजर आईं थीं। उस दौरान राखी कई दिनों तक शो में टिकी रहीं। दर्शकों ने उनके गेम को काफी पसंद भी किया लेकिन वे विनर की ट्रोफी जितने में नाकामयाब रहीं थी। तब से लेकर अब तक, राखी कई बार बीबी हाउस में पहुंचकर मनोंरजन का तड़का लगा चुकी हैं।