भागकर शादी करना नई बात नहीं, रामायण काल में भी होती थी : हाईकोर्ट

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जस्टिस जगमोहन बंसल की बड़ी बात सामने आई है। जिसमें एक युवती को घर से भगाकर शादी करने के मामले पर टिप्पणी करते हुए जस्टिस जगमोहन बंसल ने कहा है कि ‘स्वयंवर, यानी अपनी पसंद से शादी करना कोई आधुनिक घटना नहीं है। भारतीय संस्कृति में शादी कोई समझौता या कॉन्ट्रैक्ट नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन है, भारत में अपनी मर्जी से शादी करना कोई नई बात नहीं है बल्कि यह जड़ें प्राचीन इतिहास में खोजी जा सकती हैं।
ये सभी बाते जस्टिस बंसल ने मलोट के युवक द्वारा युवती को भगाकर शादी करने के मामले में कही। युवती को भगाने के आरोप में युवक पर अपहरण की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। वही युवक ने अपने ऊपर दर्ज किए गए मामलों को लेकर खारिज करने पर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।