देवासमध्य प्रदेश

बगैर टेंडर के हो गई स्कूल की रंगाई-पुताई और रिपेयरिंग

ठेकेदार ने आधा अधूरा काम किया वह भी घटिया

देवास : भौरासा नगर में कांग्रेस सरकार में बनकर तैयार हुए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल की बिल्डिंग तीन साल में ही जर्जर हो गई। इसकी मरम्मत तो करवाई गई लेकिन ठेकेदार आधा अधूरा काम कर रफूचक्कर हो गया। ग्राम कुलाला के शहीद संदीप यादव के नाम पर रखे गए इस स्कूल भवन का उद्घाटन सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने किया था।

इसकी जब इसकी भनक नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार जोशी, उपाध्यक्ष जयसिंह राणा, पार्षद सचिन यादव एवं अबरार गांधी को लगी तो वे निरीक्षण करने पहुंचे। यहां सभी काम आधे अधूरे पड़े थे। इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य मोहिनी निर्मल ने बताया कि बिल्डिंग की मरम्मत का जो काम हुआ है वह गलती से हुआ क्योंकि इस काम के लिए कोई फंड भी स्वीकृत नहीं हुआ।

अब यह बात किसी को हजम नहीं हो रही। ऐसे में सवाल उठते हैं कि जब फंड स्वीकृत नहीं हुआ तो काम क्यों हुआ, शासन के रुपयों को बर्बाद क्यों किया गया। इसके अलावा भी कई ऐसे प्रश्न है जिनके जवाब मिलना शेष है। फिलहाल यह जांच का विषय है और इसकी जांच भी होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Related Articles

Back to top button