बेखौफ नाबालिग! लड़की कि हत्या कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

पूछा- ‘डेडबॉडी को कैसे ठिकाने लगाऊं’
America : अब तो ऐसा लगता है मानो किसीका खून करना लोगो के लिए आम-बात हो चली है। आए दिन लोग किसी की भी हत्या कर दे रहे है। अब अमेरिका से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैजहां नाबालिग हत्यारा बन गया हैरानी कि बात तो यह है की उसे मर्डर करने का कोई खौफ तक नहीं है।
दरअसल, अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में एक 16 वर्षीय लड़के ने एक लड़की की हत्या कर दी और उसके बाद उसने इंस्टाग्राम पर लोगों से पूछा कि अब वो इस डेडबॉडी का क्या करे? इस अजीबोगरीब और सनसनीखेज मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 वर्षीय लड़के ने गोलियों से भूनकर लड़की की हत्या को अंजाम दिया।
बता दें, आरोपी कि उम्र 16 साल है और उसका नाम जोशुआ कूपर है। लड़की की हत्या करने के बाद कूपर ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमे लड़की खून से लथपथ नज़र आ रही है और उसमे आरोपी लड़का पूछ रहा कि इसकी डेडबॉडी को कहा ठिकाने लगाऊ?
जैसे ही पुलिस को हत्या की सूचना मिली वैसे ही वह आरोपी के घर पहुंची लेकिन तब तक वह भाग निकला था जिसके बाद काफी मशक्क्त के बाद वह पुलिस के हथे चढ़ा। बहरहाल, आरोपी कूपर को बक्स काउंटी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया। जहां जज स्टेसी वर्टमैन ने जमानत से इनकार कर दिया। आरोपी कूपर को एडिसन जुवेनाइल डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया है।