बेख़ौफ़ अपराधी आफ़ताब, चुनाव में ले रहा है दिलचस्पी

पुलिसकर्मियों से पूछा- किसकी बन रही सरकार ?
Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब तिहाड़ जेल में बंद है। हैरानी की बात यह है कि शातिर आरोपी को किसी भी चीज का कोई खौफ नहीं है वह तो गुजरात और एमसीडी चुनाव में दिलचस्पी ले रहा है। जानकारी के मुताबिक आफताब ने सेल के बाहर सुरक्षा में तैनात जवानों से गुजरात और दिल्ली एमसीडी चुनाव की जानकारी ली। चुनाव को लेकर उसने कई सवाल किये।
हालांकि इससे पहले आफताब अमीन पूनावाला ने तिहाड़ जेल में समय बिताने के लिए इंग्लिश की नॉवेल पढ़ने के लिए मांगी थी। जिसके बाद तिहाड़ जेल अधिकारियों ने उसे ‘द ग्रेट रेलवे बाजार’ नॉवेल दी।नॉवेल देने से पहले जेल अधिकारियों ने मंथन किया और फिर इस किताब को देने का निर्णय लिया था। अधिकारी चाहते थे कि ऐसी किताब देना चाहिए, जिससे आफताब किसी और को या खुद को नुकसान ना पहुंचाए या वो किताब क्राइम बेस्ड ना हो।
बता दें, आफताब को तिहाड़ जेल के अन्य कैदियों से अलग रखा गया है, लेकिन उसके सेल में भी कुछ कैदी हैं। इसके पहले आफताब को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया था, जहां कोर्ट लगाई गई थी और वहीं पर आफताब की पेशी भी करवा दी गई थी। इस दौरान सुनवाई में आफताब को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।