Breaking Newsविदेश

बर्फीले तूफान की तबाही, 32 की मौत कई लापता

क्रिसमस के मौके पर अमेरिका में बम चक्रवात ने जमकर कहर बरपाया है। तूफान के कारण अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य में एरी झील के तट पर स्थित बफ़ेलो में और उसके आस-पास मरने वालों की संख्या अधिक रही, जहां पूरे क्रिसमस वीकेंड में भारी बर्फबारी होती है।

माना जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। कुछ लोग अपनी कार के अंदर ही फंसे रह गए है। इनकी भी कार के अंदर ही मौत हो गई। चक्रवात के कारण लाखों घरों की बिजली गुल हो गई है।

तूफान की वजह से काफी विस्तृत क्षेत्र कनाडा के पास ग्रेट लेक्स से मैक्सिको की सीमा से लगे रियो ग्रांडे तक प्रभावित हुआ है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि मौसम संबंधी सलाह या चेतावनी के दायरे में अमेरिका की लगभग 60 प्रतिशत आबादी है और रॉकी माउंटेन के पूर्व से एपलाचियन तक तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया है।

विमानों की आवाजाही पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटअवेयर’ के मुताबिक रविवार तड़के तक करीब 1,346 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं। तूफान की वजह से मेन से लेकर सिएटल तक बिजली गायब है। पावरआउटेज.यूएस के मुताबिक 17 लाख घरों में बिजली गायब थी। लेकिन रविवार तक सिर्फ दो लाख ग्राहकों के घर अंधेरे में थे। क्रिसमस के मौके पर काफी यात्री एयरपोर्ट्स पर फंसे थे उनकी फ्लाइट या तो कैंसिल हो गई थी या फिर लेट थी।

Related Articles

Back to top button