उज्जैनमध्य प्रदेश

बड़नगर की गिर गाय ने 16 लीटर दूध देकर जीती स्पर्धा

उज्जैन : गोवंशीय नस्ल एवं उन्नत नस्ल की दुधारू गायों का पालन बढ़ाने के लिए रखी गई प्रतियोगिता उज्जैन के बकालिया की गिर गाय ने जीत ली। राजेश जाट की गिर नस्ल की गाय ने16.82 लीटर दूध देकर पहला स्थान हासिल किया।

मालवी नस्ल में यह प्रतियोगिता बड़नगर के बांदरबेल के घनश्याम प्रजापत की गाय ने जीती। इस गाय ने 12.88 लीटर दूध दिया।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिये मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता रखी थी। इसमें देसी नस्ल की मालवी और उन्नत नस्ल की गिर गाय को शामिल किया था।

स्पर्धा में शामिल होने के लिए देसी नस्ल की गाय को चार लीटर और उन्नत नस्ल को 6 लीटर दूध देना अनिवार्य था। जिले की 10 मालवी एवं 10 य उन्नत नस्ल की गिर और साहिवाल गाय प्रतियोगिता में शामिल हुईं। इसमें बड़नगर के बांदरबेल के घनश्याम प्रजापत की गाय ने 12.88 लीटर दूध दिया। दूसरे नंबर पर बड़नगर के कढ़ाई के किसान बगदीराम दुलाजी की गाय रही , उसने 8.88 लीटर दूध दिया।

जबकि तीसरे नंबर पर खाचरौद के संजयसिंह की गाय रही, जिसने 6.47 लीटर दूध दिया। उन्नत नस्ल की गिर गाय के मामले में उज्जैन के बकालिया के राजेश जाट की गाय ने 16.82 लीटर दूध देकर पहला स्थान हासिल किया। घटिया के शंकरपुर के रहने वाले विक्रमसिंह की गिर गाय 15.47 लीटर दूध देकर दूसरे स्थान पर रही। तीसरा स्थान बड़नगर के चिरौला कला के सोहनलाल की गाय को मिला।

उसने 13.89 लीटर दूध दिया। पहले पुरस्कार के तौर पर 51 हजार, दूसरे के लिए 21 हजार एवं 11 हजार रुपये का तीसरा पुरस्कार दिया गया। जिला स्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही गायें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। राज्य स्तर पर पहला पुरस्कार दो लाख रुपए, दूसरा एक लाख रुपए एवं तीसरा पुरस्कार 50 हजार रुपये का दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button