बदलते मौसम के चलते बच्चे वायरल फीवर की चपेट में

ओपीडी में मरीजों की भीड़
उज्जैन : बदलते मौसम के चलते वायरल फीवर तेजी से बढ़ रहा है। छोटे बच्चों में भी लगातार सर्दी-जुकाम, बुखार और उल्टी-दस्त की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे में डाॅक्टर भी सतर्क रहने की हिदायत दे रहे हैं। छोटे बच्चों को लेकर विशेष रूप से सावधानी बरतने को कहा जा रहा है।
दरअसल, लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है। वर्तमान में सुबह और शाम सर्दी का अहसास हो रहा है, वहीं दिन में गर्मी के चलते लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। मौसमी बुखार की चपेट में आने से शुक्रवार को अंबोदिया स्थित सेवाधाम आश्रम के करीब 18 बच्चों को चरक अस्पताल लाया गया।
डाॅक्टर ने भी चैकअप के बाद उन्हें वायरल फीवर होना बताया। दरअसल, इन दिनों चरक अस्पताल की ओपीडी में बड़ी संख्या में बच्चे अपने परिजनों को लेकर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल में भी वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
स्थिति यह है कि ओपीडी में चिकित्सकों के कैबिन के बाहर मरीजों की भीड़ लगी है। डाॅक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम में जो लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं वही वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। इस मौसम में बच्चों का विशेष ध्यान रखें। सभी मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथ धोएं।