
उज्जैन : कुछ दिनों से बादलों की आवाजाही से बदला-बदला मौसम मंगलवार सुबह बूंदों से भीग गया जिससे सड़कें तरबतर हो गई। हालांकि, यह सिलसिला ज्यादा देर नहीं चला लेकिन अचानक हुई बारिश से लोग बचते नजर आए।
दरअसल, पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छाए हैं। मंगलवार को भी सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा और सुबह करीब 11 बजे अचानक बूंदों की रिमझिम शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई।
इधर, आसमान में छाए बादलों के चलते दिन और रात का तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई और पारा 19 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो अभी बादल होने के कारण ज्यादा ठंड नहीं है लेकिन बादल छंटते ही दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी।