ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने बनाया अविश्वसनीय रिकॉर्ड !

24 घंटे में लगाए 8,008 पुल-अप्स
Australia News : लोग गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की बुक में अपना नाम दर्ज़ करवाने के लिए हर तरह के रिकॉर्ड बनाने का भरसक प्रयास करते है और अपनी सारी हदे तोड़ देते है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स ने। उसने पुल-अप्स एक्सरसाइस कर विश्व में नया रिकॉर्ड बनाया है जो की किसी आम इंसान के लिए नामुमकिन सा होता है।
दरअसल, इस शख्स ने 24 घंटे में 8,008 पुल-अप करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस व्यक्ति का नाम जैक्सन इटालियनो है। उन्होंने डिमेंशिया ऑस्ट्रेलिया चैरिटी के लिए पैसे जुटाने के लिए न्यू साउथ वेल्स में 24 घंटे की अवधि में पूरे किए गए सबसे अधिक पुरुष पुल-अप के रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास किया।
जैक्सन इटालियनो ने बताया कि एक केयर होम में उनके काम ने उन्हें प्रेरित किया। जिसके बाद इस उद्देश्य के लिए लगभग AUD $8,800 जुटाने में सफल वह रहे। उन्होंने एक ही समय में 8,008 पुल-अप करके एक दिन में 7,715 पुल-अप का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने लगभग साढ़े तीन घंटे शेष रहते अपने प्रयासों को समाप्त कर दिया।
जैक्सन ने अपने इंस्टाग्राम पर विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा कि वह इसके लिए 8 महीने से ट्रेनिंग ले रहे थे। उन्होंने यह भी लिखा, “यह निश्चित रूप से आसान नहीं था, लेकिन मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मैं 8,008 पुल अप के साथ एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने में सक्षम हुआ।”