उज्जैन

एटलस चौराहे पर सजेगी शायरी और नगमों की महफिल

17 दिसंबर को होगा ऑल इंडिया मुशायरा

उज्जैन : सर्द रात में 17 दिसंबर को एटलस चौराहे पर शायरी और नगमों की महफिल सजेगी। जज्बा सोशल फाउंडेशन के ऑल इंडिया मुशायरे में देश भर के नामी शायर अपने कलाम पेश करेंगे। मुशायरे में महिलाओं के बैठने की व्यवस्था पृथक से की गई है।

मुशायरे में बरेली के प्रोफेसर वसीम बरेलवी, देवबंद के डॉ नवाज देवबंदी, डॉ नदीम शाद देवबंदी रामपुर के शहजादा गुलरेज, ताहिर फराज, मुंबई के राजेश रेड्‌डी, चंदेरी के असरार चंदेरवी, मालेगांव के अल्ताफ जिया, भोपाल के विजय तिवारी, डॉ मेहताब आलम, रूड़की के अल्तमश अब्बास, कासगंज के हाशिम नोमानी, दिल्ली के आदिल रशीद, चंदौसी के चराग शर्मा, लुधियाना के वरूण आनंद, सहारनपुर के काशिफ रजा, नागपुर के कुणाल दानिश, उज्जैन के इकबाल परवाजी, अलीगढ़ की मुमताज नसीम और इंदौर की शबाना शबनम शायरी और नगमों की प्रस्तुति देंगे।

मुशायरे की निजामत उज्जैन के डॉ शादाब अहमद सिद्धिकी करेंगे। शमा ए महफिल के मेहमान ए खास विधायक पारस जैन, कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव रहेंगे। सदारत खरगोन के उद्योगपति सैयद हिफाजत अली करेंगे। मुशायरे की रहनुमाई सांसद अनिल फिरोजिया, विधाायक देवास गायत्री राजे पंवार, विधायक तराना महेश परमार, विधायक बड़नगर मुरली मोरवाल और निगम सभापति कलावती यादव करेंगे।

मेहमान ए खुसूसी राजस्थान उर्दू अकादमी के हुसैन रजा , मनोहर बैरागी, नूरी खान, अंसार अहमद हाथी वाले और शौकत मोहम्मद खान करेंगे। कार्यक्रम में शहर काजी खलीकुर्रहमान, जाहिर नूर खान, शेख अलीम , परवेज इकबाल भी शिरकत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button