उज्जैनमध्य प्रदेश

अनूठा आयोजन, कविता सुनो और भरपेट खाना खाओ

मंगल कलश गार्डन में अमर शहीद चंद्रशेखर को करेंगे याद

उज्जैन :- उज्जैन में सोमवार को अनूठा आयोजन होगा। यहां कविता को सुनाई ही जाएगी, श्रोताओं को भरपेट खाना भी खिलाया जाएगा। मंगल-कलश गार्डन में होने वाले कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों का सम्मान भी किया जाएगा। 27 साल से हो रहा यह कार्यक्रम अमर शहीद चंद्रशेखर की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।

युवा जागृति मंच का कार्यक्रम शाम 6 बजे स्वल्पाहार के साथ शुरू होगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार ललित श्रीमाल, सुमन मेहता, डिजिटल पत्रकारिता को स्थापित करने वाले अभय तिरवार, हेमंत सेन के साथ शतरंज खिलाड़ी सिया कुशवाह, बास्केटबॉल खिलाड़ी हर्षिता राय, मलखंभ के द्रोणाचार्य अवार्डी योगेश मालवीय और संगीत जगह के कपिल यार्दे का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान उज्जैन के गीतकार हेमंत श्रीमाल के काव्य संग्रह आइने में तैरती सच्चाइयां का विमोचन भी किया जाएगा। इस साल का चंद्रशेखर आजाद सम्मान इंदौर के गीतकार डॉ पंकज वीरमाल को दिया जाएगा। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में उज्जैन के गीतकार हेमंत श्रीमाल, प्रेम पथिक, विजय गोपी, यूपी की जीनत मुरादाबादी, मुरैना की सुश्री संध्या सुरभि, देवास के देवकृष्ण व्यास, कुलदीप रंगीला, इंदौर के रोहित झन्नाट, लवकुमार और सतवास के विजय विचित्र कविता पाठ करेंगे। संचालन नरेंद्रसिंह अकेला करेंगे।

कार्यक्रम के अतिथि शालेय शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार और सारस्वत अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, भाजपा कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, हिंदी साहित्य अकादमी के निदेशक विकास दवे, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक गजेंद्र सकलेचा होंगे। अध्यक्षता युवा जागृति ग्रुप के अध्यक्ष शेखर जैन करेंगे।

खैर इस अनूठे आयोजन की चर्चा शहर में हैं। अगर आप भी कविता में रुचि रखते हैं तो सोमवार को मंगल कलश गार्डन जरूर जाइए।

Related Articles

Back to top button