उज्जैन
बाबा महाकाल के दरबार में अभिनेता आशुतोष राणा

बाबा महाकाल के दरबार में अभिनेता आशुतोष राणा
उज्जैन : अभिनय से अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा बुधवार को उज्जैन पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए, फिर गर्भगृह में बैठकर शिव तांडव का गान भी किया।
दरअसल, निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए अभिनेता आशुतोष राणा ने परंपरागत धोती और सोला पहनकर गर्भगृह में पूजन किया। उन्होंने मंदिर परिसर में बने सिद्धि विनायक मंदिर सहित अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए। इसके बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि जब भी यहां आते हैं तो सुख मिलता है।
उन्होंने महाकाल लोक की तारीफ भी की। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने जब उनसे यूपी में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मंदिर के प्रांगण खड़े होकर हम व्यवसाय की बात ना करें तो बेहतर होगा। इसके बाद वे रवाना हो गए।