Breaking Newsविदेश

America में बाढ़ मचा रही है तबाही, 2 लाख करोड़ का नुकसान

America  : इस समय अमेरिका बाढ़ की वजह से काफी नुकसान झेल रहा है। कैलिफोर्निया राज्य पर इसका सबसे ज्यादा खतरनाक असर दिखाई पड़ रहा है। दो हफ्तों से जारी इस तूफान की चपेट में आने से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
कैलिफोर्निया के हालात इतने बेकार हो गए हैं, कि रविवार को राष्ट्रपति बाइडेन ने यहां इमरजेंसी घोषित कर दी है। अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, सोमवार को भी तेज बारिश के आसार है। इससे कैलिफोर्निया की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। इस भयावह तूफान के पीछे एटमोस्फियरिक रिवर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दो हफ्तों में 8 एटमोस्फियरिक रिवर से कैलिफोर्निया का सामना हो चुका है। कैलिफोर्निया में जितनी एटमोस्फियरिक रिवर पूरे साल में बनती हैं वो कुछ हफ्तों में ही बन गई। यह कहीं बारिश के रूप में बरस रही हैं तो कहीं बर्फीला तूफान ला रही हैं। चिंता की बात यह यही कि अभी दो दो और एटमोस्फियरिक रिवर के कैलिफोर्निया में आने की आशंकाएं जाहिर की जा रही हैं।
मामले में कैलिफोर्निया के गर्वनर ऑफिस में इमरजेंसी सर्विसेज की डायरेक्टर ने बताया कि यह तूफान राज्य के इतिहास के बड़े तूफानों में से एक है। कैलिफोर्निया की इस बाढ़ ने लोगों को 1861 की बाढ़ की याद दिला दी। उस समय भी क्रिसमस के दौरान ही बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू किया था। US जिओलोजिकल सर्वे के एक रिसर्चर माइकल डी डेटिंगर की रिपोर्ट के मुताबिक 1861 की बाढ़ 43 दिनों तक जारी रही थी। उस समय भी कैलिफोर्निया में एटमोस्फियरिक रिवर की वजह से ऐसे हालात बने थे।

Related Articles

Back to top button