टेक्नोलॉजी

अगर आप भी करते है Jio की सिम का इस्तेमाल तो हो जाए सावधान !

कंपनी ने मैसेज भेजकर अपने ग्राहकों को दी चेतावनी

Jio : इंटरनेट की दुनिया में Jio और Airtel की सिम ने हर जगह अपना कब्जा कर रखा है। चाहे फोन कॉल्स हो, इंटरनेट हो या फिर रिचार्ज प्लांस हों, दोनों सिम की कंपनिया हमेशा अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश लाती रहती है। लेकिन कई बार ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग इन चीजों का फायदा उठाकर उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं ऐसे में अपने यूज़र्स को सावधान करने के लिए Jio मेसेजेस के जरिये अब चेतावनी तक देने लगा है।

दरअसल, कुछ फ्रॉड लोग यूज़र्स की सेवाओं को अपग्रेड करवाने के बहाने या फिर ईमेल या एसएमएस भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उनकी पर्सनल जानकारी और बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि चुरा लेते हैं। इसके साथ ही यूजर्स के डिवाइस को मिरर भी कर लेते हैं जिससे यूजर को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ता है।

ऐसी ही धोखेधड़ी को देखते हुए रिलायंस जियो ने अपने सभी ग्राहकों को हाल ही में एक अड्वाइजरी मैसेज भेजकर सावाधान रहने के लिए कहा है। कंपनी ने अपने मैसेज में लिखा, “अड्वाइज़री : ऐसे किसी भी धोखाधड़ी वाले मैसेज से सावधान रहें जो आपको अपग्रेडिड सेवाओं का आनंद लेने के लिए अपने Jio नंबर के सिम को बदलवाने के लिए कहे। ईमेल या एसएमएस से प्राप्त किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें. ओटीपी और किसी अन्य गोपनीय वित्तीय जानकारी को चुराने के लिए धोखेबाज आपके डिवाइस को “मिरर” कर सकते हैं।”

रिपोर्ट के मुताबिक हाल में रिलायंस जियो ने 1.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं और वर्तमान में कंपनी के पास कुल 424.51 मिलियन यूजर (44.25 करोड़) हैं। वहीं एयरटेल के पास 367.60 मिलियन यूजर्स उपलब्ध हैं।

 

Related Articles

Back to top button