टेक्नोलॉजी

आज लांच हुई धमाकेदार Activa 6G, जानिए क्या है कीमत और फीचर

हौंडा की गाड़ियों का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार होता है। ग्राहकों के लम्बे इंतज़ार के बाद आज हौंडा ने Activa का 6G मॉडल लांच कर दिया है।ये लॉन्च होते ही इस रेंज का टॉप मॉडल बन गया है। जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 74,536 रुपये रखी गई है।

नई होंडा एक्टिवा 6जी एच-स्मार्ट को तीन ट्रिम्स – स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट में पेश किया गया है जिसमें अगले दो मॉडल्स की कीमत क्रमशः 77,036 और 80,537 रुपये है। कंपनी का दावा है कि नए स्कूटर के साथ पांच नई पेटेंटेड टेकनोलॉजी एप्लिकेशंस दी गई हैं।

होंडा टू-व्हीलर्स का दावा है कि एक्टिवा 6जी एच-स्मार्ट के साथ कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं जिसमें स्मार्ट की के जरिए मदद से यूजर को अपनी गाडी स्कूटर ढूंढने में मदद मिलती है।

यहां बिना चाबी के राइडर स्कूटर को लॉक या अनलॉक कर सकता है। इस स्मार्ट की का इस्तेमाल इंजन स्टार्ट करने में तब ही किया जा सकता है जब यूजर स्कूटर के 2 मीटर के दायरे में हो। इसके अलावा यहां इंजन स्टार्ट या स्टॉप करने के लिए एक स्विच भी दिया गया है।

Related Articles

Back to top button