अब सप्ताह में चार दिन आम आदमी की महाकाल मंदिर गर्भगृह में सीधी एंट्री

शनिवार, रविवार और सोमवार को 1500 रुपए शुल्क देकर मिलेगा प्रवेश
उज्जैन : 1500 रुपए की रसीद पर गर्भगृह में प्रवेश को लेकर उठे विवाद के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन ने एक बार मंदिर की दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन कर दिया है। इसके मुताबिक अब आम आदमी के लिए भी गर्भगृह में जाने के दिन फिक्स कर दिए गए हैं। इसके मुताबिक आम आदमी बगैर कोई शुल्क चुकाए मंगलवार से शुक्रवार तक गर्भगृह में दर्शन कर सकेंगे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था को प्रशासन ने प्रयोगशाला बना रखा है। वह चाहे जब व्यवस्था में बदलाव कर देता है। इसी के तहत ही गर्भगृह में आम आदमी का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया था। गर्भगृह में जाने के लिए 1500 रुपए की रसीद कटाना अनिवार्य कर दिया था।
मंदिर के व्यवसायीकरण होने से लोग बेहद नाराज थे और सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाल रहे थे। इसके चलते प्रशासन को एक बार फिर व्यवस्था बदलनी पड़ी।
नई व्यवस्था के मुताबिक अब गर्भगृह में सप्ताह के तीन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को ही 1500 रुपए की रसीद से प्रवेश दिया जाएगा। शेष 4 दिन आम श्रद्धालु सीधे प्रवेश कर सकेंगे। करीब ढाई महीने बाद यह व्यवस्था लागू की गई है। भीड़ अधिक होने पर गर्भगृह से दर्शन नहीं करवाए जाएंगे।
बहरहाल मंदिर में हो रहे प्रयोग का असर आम श्रद्धालुओं पर पड़ रहा है और प्रशासन को मंदिर की गरिमा का ध्यान में रखते हुए व्यवस्था तय करनी चाहिए।
फुटेज- महाकाल मंदिर। गर्भगृह