टेक्नोलॉजी

अब एयरटेल-जियो को टक्कर देने की तैयारी में है BSNL

BSNL : जैसा की हम जानते ही है की आज कल केवल एयरटेल और जीयो के नेटवर्क का ही सबसे ज्यादा नाम चलता है। कोई भी कम्पनी इनके नेटवर्क को टक्कर नहीं दे पा रही है। ऐसे में अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारियां में जुट गई है।

इस विषय में यूनियन IT एंड टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने बताया कि BSNL अपनी 5G सर्विस को अप्रैल 2024 तक पेश कर देगी। BSNL 4G नेटवर्क लॉन्च होने के एक साल के अंदर इसको 5G में अपग्रेड करेगी।

फिलहाल, BSNL TCS और C-DOT के साथ मिलकर 4G नेटवर्क लॉन्च करने पर काम कर रही है। अश्विनी वैष्णव ने Airtel और Jio 5G सर्विस को ओडिशा में पेश करने के दौरान यह बातें सांझा की हैं। उनका दावा है कि पूरे ओडिशा में BSNL 5G सर्विस अगले 2 साल में उपलब्ध करा दी जाएगी। BSNL 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद एयरटेल और जियो को टक्कर मिलेगी।

आपको बता दें, एयरटेल और जियो ने भारत में अक्टूबर में 5G सर्विस को लॉन्च किया था। ऐसे में कंज्यूमर्स 5G की ओर शिफ्ट हो रहे हैं, लेकिन BSNL 4G ही लॉन्च नहीं कर पाया है। यह देरी BSNL पर निगेटिव असर डाल रही है। बहरहाल अब BSNL की सर्विसेस लॉन्च होने के बाद ही उसकी काबिलियत का पता चल सकेगा।

 

 

 

Related Articles

Back to top button