आयुष्मान भारत योजना का वीडियो वायरल, अनुराग चौधरी पर गिरी गाज

भोपाल : आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों के बिल क्लीयर करने के नाम पर घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने आयुष्मान योजना के सीईओ आईएएस अनुराग चौधरी को हटाकर मंत्रालय में पदस्थ कर दिया है।
दरअसल आयुष्मान योजना में पदस्थ करप्शन क्वीन के नाम से कुख्यात तत्कालीन महिला अधिकारी सपना लोमवंशी ने आयुष्मान योजना से संबद्ध अस्पतालों के संचालकों से करोड़ों रुपए के बकाया बिलों के निपटारे के लिए रुपए मांगे हैं।
वह अपने देवर और पति के माध्यम से वसूली करवा रही थी। बताया जाता है कि आयुष्मान योजना के कुछ अस्पतालों के बिल मैडम ने क्लीयर नहीं किए थे, इसका वीडियो वायरल कर दिया गया था।
वायरल वीडियो में बातचीत कर रही महिला एक अस्पताल की संचालक बताई जा रही है, जिसने सपना लोमवंशी के देवर को 9 लाख रुपए का भुगतान किया है। वीडियो कहां का है और अस्पताल का संचालक कौन है यह अब तक साफ नही हुआ है । वीडियो में टोपी पहना शख्स सपना लोमवंशी का देवर है यह साफ है।
पूरे मामले में वीडियो वायरल होने के बाद सीईओ पर शिकंजा कस गया लेकिन तत्कालीन महिला अधिकारी और उसके देवर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि महिला अधिकारी, उसके पति और देवर के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।