इंदौरमध्य प्रदेश
आरक्षक पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

नशे के लिए दिया था वारदात को अंजाम
इंदौर :- इंदौर कनाडिया थाना क्षेत्र में तकरीबन 8 महीने पहले एक पुलिसकर्मी पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
करीब आठ महीने पहले कनाडिया रोड स्थित मोर्या एक्सोटिका बिल्डिंग के पीछे कनाडिया थाने का आरक्षक सतेंद्र राठौर खड़ा था। इसी दौरान कुछ बदमाश वहां पहुंचे और सतेंद्र पर हमला कर मोबाइल, पर्स लूट लिए। घटना के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने सुनील पिता श्रवण चैहान निवासी लूनियापुरा, अजहर अहमद पिता अब्दुल मलिक निवासी अमन नगर खजराना और अमन खान उर्फ अमन कांडा पिता अनवर खान निवासी जल्ला काॅलोनी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नशे के लिए उन्होंने यह वारदात की थी। फिलहाल पुलिस लूटे गए मोबाइल और पर्स के संबंध में पूछताछ कर रही है।