आज आफ़ताब कि कोर्ट में पेशी, जानिए किस विवाद के कारण हुआ कत्ल

आरोपी का कबूलनामा
Shraddha Murder Case: देश में सनसनी फैलाने वाला श्रद्धा मर्डर केस में रोज ने खुलासे हो रहे है। पुलिस हर दिन नए एंजेल से मर्डर कि जांच में जुटी है। श्रद्धा के मर्डर के आरोप आफताब अमीन पूनावाला को गुरुवार को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा। दिल्ली पुलिस कस्टडी बढ़ाने की मांग करने वाली है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस नए सुराग वाटर बिल पर आफताब से पूछताछ करना चाहती है।
वही, पुलिस को अब यह पता चला है कि हत्या से पहले दोनों का किस बात पर विवाद हुआ था। पुलिस के मुताबिक 18 मई को दोनों के बीच घर का सामान लाने को लेकर झगड़ा हुआ। दोनों का घर खर्च उठाने को लेकर अक्सर विवाद होता था उस दिन भी यही हुआ पर आफ़ताब ने अपना आपा खो दिया।
आरोपी ने यह भी बताया कि उनका मई की शाम से झगड़े शुरू हुए और रात 8 बजे से 10 बजे के बीच आफ़ताब ने श्रद्धा का गला दबाकर कत्ल किया। रात भर बॉडी रूम में ही रखी और अगले दिन चाकू और फ्रीज खरीदने गया। हालांकि आरोपी द्वारा बताई गई यह बात कहा तक सच है यह जांच का विषय है।
इधर, श्रद्धा के शरीर के टुकड़ो कि बाते करे तो पुलिस ने श्रद्धा के पिता का डीएनए सैंपल ले लिया है। महरौली जंगल से पुलिस को करीब 10 से 13 हड्डियां बरामद हुई है और उनको फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। इन हड्डियों के DNA का मिलान श्रद्धा के पिता के DNA से करवाया जाएगा। फिलहाल ये साफ नहीं है कि यह हड्डियां जानवर की है या इंसान की इसकी जांच की जा रही है।