मनोरंजन

आदिल खान ने Rakhi Sawant को पत्नी मानने से किया इंकार !

Rakhi Sawant : ड्रामा क्वीन कहि जाने वाली राखी सावंत आए दिन अपनी हरकतों के कारण सुर्खियों में रहती है खासकर अपनी लव लाइफ को लेकर। अभी हाल में ही उन्होंने एक फोटो शेयर कर सबको खबर दी थी की उन्होंने और उनके बॉयफ्रैंड आदिल ने कोर्ट में शादी कर ली है। लेकिन अचानक पूरी बाज़ी ही पलट गई है क्योकि आदिल ने तो राखी को अपनी पत्नी मानने से ही इंकार कर दिया है।

जी हां हाल में राखी सावंत ने दावा किया कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर ली है, जबकि आदिल इस बात से साफ इनकार कर रहे हैं। जिसके बाद अब आदिल के इनकार पर राखी सावंत का रिएक्शन सामने आया है।

आदिल खान के इनकार के बाद से राखी सावंत फुट-फुट कर रो रही है। उन्होंने अपनी शादी को वैध भी बताया है। एक्ट्रेस ने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “उसने मुझसे अपनी बहन की शादी के चलते एक साल तक अपनी शादी को रिवील न करने के लिए कहा था। मैंने उस पर भरोसा किया और बिग बॉस मराठी सीजन 4 में चली गई। जब मैं बिग बॉस के घर में थी, घर के बाहर कई चीजें हुईं, जो मेरी लिमिट के बाहर थी। इसलिए, मैंने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की मैं डरी हुई थ। वह मुझसे बहुत प्यार करता है, लेकिन वह हमारी शादी से क्यों इनकार कर रहा है? पक्का उसकी फैमिली की तरफ से प्रेशर आ रहा होगा। ”

राखी सावंत ने आगे बताया कि उनकी शादी ‘हलाला’ (लीगल) के तहत हुई है। राखी का कहना है, “मैंने हराम नहीं बल्कि हलाला किया है। कई लोग ‘हराम’ (अवैध) करते हैं, लेकिन मैंने ‘हलाला’ किया। मैं गलत नहीं हूं।” एक्ट्रेस ने बताया कि आदिल उनसे बात भी नहीं कर रहे है।

बहरहाल आपको बता दें की राखी की ज़िंदगी में ऐसे ड्रामे होते ही रहते है।

 

 

Related Articles

Back to top button