छत्तीसगढ़धर्ममुंगेली

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाने जिला यादव समाज मुंगेली का निर्णय

मुंगेली,

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुंगेली में बड़े धूमधाम से यादवों के आराध्य एवं यदुकुल शिरोमणि जगतगुरु भगवान श्री कृष्ण का जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का यह आयोजन 17 अगस्त 2025 को किया जाएगा। जिसमें आयोजनकर्ता समिति जिला यादव समाज मुंगेली ने अभुतपूर्व निर्णय लेते हुए यह फैसला लिया है कि पहली बार एक विशिष्ट उदाहरण पेश करते हुए इस वर्ष के जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम के लिए किसी भी व्यवसायी, व्यक्ति, फर्म अथवा कहीं अन्य से भी कोई चंदा या सहयोग राशि नहीं लिया जाएगा तथा महोत्सव में होने वाले समस्त खर्च समिति के मुख्य पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा ही वहन किए जाएंगे। नगर एवं जिले में यादव समाज के सभी वर्ग ने इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया है तथा विशेष बात यह है कि जिला यादव समाज मुंगेली के इस जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन में सभी संगठनों की बराबर भागीदारी होती है।

उक्त कार्यक्रम में जन्माष्टमी महोत्सव के साथ ही साथ मुंगेली जिले में पहली बार युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम भी रखा गया है। जिसका मंचीय कार्यक्रम का संचालन एवं तद् समय ही रैली भ्रमण जारी रहेंगे। इसी प्रकार कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें घर की माताएं बहनें विशेष रूप से सम्मिलित हो सकेंगे एवं विशेष रूप से सज्जित बालकों को यथोचित रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रकार इस वृहदेत्तर आयोजन में दोपहर 12:00 बजे से श्री कृष्ण झांकी के साथ यादवों की टोली रैली के शक्ल में पुराना बस स्टैंड से शहर के विभिन्न मुख्य मार्ग से भ्रमण करती हुई वापस सामुदायिक भवन पहुंचेगी। जहां पूर्व से ही परिचय सम्मेलन एवं अन्य कार्यक्रम संचालित रहेंगे। जिसमें रैली के समाहित होने के साथ ही मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष तथा आयोजक, संयोजक की उपस्थिति में मंचीय कार्यक्रम गतिमान रहेगा।

कार्यक्रम के संबंध में निर्णय लेने एवं कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए समिति के प्रमुख पदाधिकारियों में श्री राम सीरिया यादव, रामशरण यादव, रामकुमार यादव. शैलेन्द्र यादव.नरेश यादव, रमेश यादव, संतोष कुमार यादव, महेश यादव, नीरज यादव, शैलेंद्र यादव, विनोद यादव बिल्लू यादव उर्फ जलेश्वर यादव, घनश्याम यादव जितेंद्र यादव जित्तू इत्यादि सम्मिलित रहे।

 

Related Articles

Back to top button