Breaking Newsछत्तीसगढ़धर्मराज्य
अमरकंटक के पवित्र नर्मदा जल को कलश में भरकर पैदल यात्रा करते हुए पहुँचेंगे मुंगेली शहर

अभय न्यूज मुंगेली // आगामी सोमवार 04 अगस्त को सावन के पावन अवसर पर शंकर मंदिर मुंगेली और खर्राघाट रामगढ़ में जलाभिषेक हेतु गणेश्वर महादेव खर्राघाट रामगढ़ क्षेत्र से करीब 50 लोगों की टोली अमरकंटक के लिए रवाना बुधवार को हुआ। शिवभक्त अमरकंटक पहुंचकर वहाँ के पवित्र नर्मदा जल को कलश में भरकर पैदल यात्रा करते हुए मुंगेली के शंकर मंदिर और रामगढ़ के खर्राघाट स्थित गणेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। यात्रा का नेतृत्व महेंद्र यादव कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं में इस धार्मिक यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ श्रद्धालु सावन के इस पावन माह में भोलेनाथ की आराधना के लिए कांवड़ यात्रा के लिए रवाना हुआ। यह जानकारी सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन ने दिया।