श्रावण मास के अवसर पर सेतगंगा धाम में रामायण प्रवचन और शिव आराधना का आयोजन, श्रद्धालुओं का उमड़ा भीड़

अभय न्यूज मुंगेली // सेतगंगा धाम में श्रावण मास के पावन अवसर पर प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में श्रीरामचरितमानस का प्रवचन निरंतर हो रहा है। क्षेत्र के श्रद्धालु प्रतिदिन भारी संख्या में मंदिर पहुंचकर रामकथा श्रवण कर पुण्य लाभ ले रहे हैं। हर सोमवार को शिव पूजा और आराधना के लिए यहां 500 से 1000 श्रद्धालु उपस्थित हो रहे हैं। शिवभक्त कांवड़ यात्रा के माध्यम से भोरमदेव और बेलपान जाकर जलाभिषेक कर रहे हैं। साथ ही, मंदिर परिसर में अखंड राम नाम संकीर्तन भी चल रहा है, जिससे वातावरण पूर्ण रूप से भक्तिमय हो उठा है। इस धार्मिक आयोजन में मंहत राधेश्याम दास जी, पंडित नारायण शर्मा, नरेंद्र शर्मा, रुद्र उपाध्याय, केजू गबेल, लालजी गबेल सहित अनेक श्रद्धालु सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। क्षेत्र से प्रतिदिन 20 से 25 रामभक्त श्रीरामचरितमानस प्रवचन में नियमित भाग ले रहे हैं। सेतगंगा धाम में इस धार्मिक माहौल को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। श्रद्धा, भक्ति और आस्था का यह संगम श्रावण मास को और भी पावन बना रहा है।