450 KG की महिला को घर तोड़ कर निकालना पड़ा था बाहार अब देख हैरान हो जाएगे आप!

मायरा रोसल्स :- इस महिला को दुनिया की सबसे ज्यादा वजन वाली महिला कहा जाता है, लेकिन कहते हे न की कोशिश करने वालों की हार नहीं होती वैसे ही इस महिला की कहानी कई लोगो को प्रेरित कर रही है लोग अब इन्हे देख कर हैरान हो रहे है। एक समय था जब यह अपने वेट को लेकर काफी सुर्खियों में थी।
मायरा रोसल्स अमेरिका की रहने वाली हैं। वह हाल ही में TLC show Half-Ton Killer में नजर आईं उन्होंने अपनी आप बीती इस शो में बताई उन्होंने बताया की उनके वजन के कारन वह पुरे वक़्त अपने बेड पर ही रहती थी उनके शरीर के निचले हिस्से में काफी फेट बाद गया था जिससे चल नहीं पति थी। उनका कहना हे की एक वक़्त ऐसा था जब उनके पैर उनका वजन नहीं संभल पते थे और उन्हें लगता था की वह जल्दी मर जाएगी।
बहरहाल, हम आपको बता दे की मायरा ने अपना वजन 362 KG काम कर लिया है ऐसा क्यों और कैसे हुआ आइये जानते है –
मायरा ने शो में बताया की उनकी जिंदगी 2008 में काफी ज्यादा उलझ गई थी जब मेरे 2 साल के भतीजे की हत्या का आरोप मुझ पर लगा, इस कथित जुर्म के बाद उनको घर का एक हिस्सा तोड़कर बाहर निकाला गया और वैन में ले जाया गया, कोर्ट के अंदर भी मायरा के लिए किंग साइज का मैट्रेस लाया गया था ताकि, वह वहां बैठ सकें।
मायरा ने कहा कि उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया, पर उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि यह एक्सीडेंट था। हालांकि, इसी मामले में बाद में एक बड़ा यूटर्न आया जब उन्होंने यह खुलासा किया कि उनकी बहन जैमी ने अपने बेटे को पीटा था जिससे ये हादसा हुआ था। इसके बाद मायरा के ऊपर लगे सारे आरोप हटा दिए गए और बेटे की मौत के जुर्म में जैमी को 15 साल कैद की सजा सुनाई गई।
इस घटना के बारे मायरा की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है उन्होंने अपने शरीर की 6 सर्जरी करवा ली है और उनका कहना है की वह अब काफी खुश है और पानी जिंदगी जी सकती है साथ ही उन्होंने यह भी कहा की सर्जरी के बाद से वह काफी सारी बीमारियों से ठीक हो गई है जो उन्हें पहले थी।