4 लाख में पिता ने किया बेटी का सौदा, खरीददार ने जमकर किया शोषण

राजस्थान के धौलपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी का महज कुछ पैसों के लालच में सौदा कर दिया। खरीदार ने कई महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची। उसने जब मां को पूरी बात बताई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
पीड़िता ने पॉक्सो कोर्ट (Pocso Act) में मामला दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामला की जांच कर रही है। मामला सैंपऊ थाना क्षेत्र इलाके का है। पीड़ित नाबालिग की मां के मुताबिक उसका अपने पति से 1 साल पहले विवाद हो गया था।
इसके बाद वह अपने पति से अलग रहने लगी। महिला अपने बेटे को लेकर मायके आ गई जबकि उसकी 14 साल की बेटी पिता के ही पास रह गई। रिपोर्ट के मुताबिक 3 मई को महिला के पति और जेठ दोनों ने मिलकर 14 साल की बेटी को सौदा कर दिया।
आरोप है कि पिता ने अपनी बेटी का 40 साल के एक शख्स को 4 लाख रुपये में सौदा कर दिया। नाबालिग को खरीदने के बाद वह शख्स उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। करीब तीन महीने पहले पीड़िता की मौसी की मौत हो गई। उनकी गमी में शामिल होने आई पीड़िता ने अपनी मां को आपबीपी सुनाई।
पीड़िता अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट से मामले को लेकर गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि राजस्थान में रेप और गैंगरेप के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।