इंदौर

थर्टी फर्स्ट की नाइट युवक की हत्या करने वाले हत्यारे गिरफ्तार

हॉर्न बजाने की बात पर हुई थी कहासुनी, विवाद बढ़ा तो कर दी हत्या

इंदौर : हॉर्न बजाने की मामूली बात पर हुए विवाद में युवक को मौत के घाट उतारने वाले सभी 6 हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसमें से 3 नाबालिग हैं। सभी आरोपी द्वारकापुरी और राजेंद्रनगर के रहने वाले हैं।

दरअसल, 31 दिसंबर की रात नीलेश खेड़े निवासी आस्था पैलेस, चिराग गोपने निवासी सूर्यदेव नगर, विवेक चौहान और सुदामानगर, बैंक कॉलोनी व रेवेन्यू कॉलोनी में रहने वाले तीन नाबालिग एक ही बाइक से शराब पीकर भंवरकुआं पहुंचे थे। सभी ने यहां पोहे खाए और सर्विस लेन पर पैदल घूमने लगे तभी वहां इंजीनियरिंग का स्टूडेंट आयुष पिता विनोद गुप्ता उम्र 22 साल पहुंचा।

उसने हॉर्न बजाते हुए सभी को सामने से हटने के लिए कहा। इससे नाराज एक नाबालिग ने आयुष के साथ गाली-गलौच कर दी। इस पर आयुष ने भी उसे डांट दिया और वहां से आगे बढ़ गया तभी उस नाबालिग ने आयुष के पीछे दौड़ लगाई और उसके पीछे उसके बाकी के दोस्त भी भागे।

आगे जाकर नाबालिग ने आयुष की बाइक पकड़ ली। इस पर आयुष ने उसे पीट दिया तभी आरोपियों में से एक ने आयुष के गले में चाकू घोंप दिया और बाइक छोड़कर भाग निकले। आयुष को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंच गई।

पुलिस ने बताया आरोपी चिराग गोपने आदतन बदमाश है। वह एक रेप केस में भी आरोपी है। एक अन्य आरोपी विवेक चौहान सुदामा नगर इलाके में कैफे पर काम करता है, नीलेश भी इसी कैफे पर काम करता है, जबकि तीन नाबालिग में से दो स्टूडेंट हैं।

Related Articles

Back to top button