योगी का एलान, यूपी के कई जिलों में लागु होगा कमिश्नर सिस्टम

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के तीन जिलों में कमिश्नरी सिस्टम लागू करने का एलान किया है। इसमें गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में शामिल है। शुक्रवार सुबह योगी कैबिनेट की मीटिंग में गाजियाबाद, प्रयागराज और आगरा को कमिश्नरेट बनाए जाने का फैसला लिया गया।
इन तीनों ही जिलों में आज ही पुलिस कमिश्नरों की तैनाती की जाएगी। योगी सरकार ने इससे पहले देश की राजधानी नई दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर और प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कौनपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागूकर चुकी है।
गौरतलब है कि विभिन्न सरकारी कमेटियां ऐसे शहरों में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की वकालत कर चुकी हैं जहां जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और वहां की कुल जनसंख्या 10 लाख से ज्यादा है।
योगी सरकार के नगर नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने सरकार के इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज तीनों जिलों को पहले ‘मेट्रोपोलिटन एरिया’ घोषित किया जाएगा।
उसके बाद इन तीनों जिलों में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू कर दिया जाएगा। आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में राज्य के कुल 7 जिलों में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।