Breaking Newsदेश

मणिपुर के नोनी में भीषण बस हादसा, कई छात्रों की मौत

मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को एक स्कूल बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में कई छात्रों की मौत की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के 15 छात्रों की मौत की खबर है। प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक यारिपोक स्थित थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को लेकर दो बसें एजुकेशन टूर पर खौपुम जा रही थीं उसी समय यह दुर्घटना हुई।

बताया जा रहा है कि 15 छात्रों की मौत हो गई है। साथ ही कई छात्र घायल भी हुए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना लोंगसाई तुबुंग गांव के पास बिष्णुपुर-खौपुम रोड पर हुई है। घायल छात्रों का इलाज इंफाल के मेडिसिटी अस्पताल में किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 22 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।

बताया गया है कि जब ये बसें खोपम की ओर जा रही थीं तभी ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और जोरदार टक्कर हो गई। सोशल मीडिया पर कई वीभत्स तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें देखा जा सकता है कि स्कूली बच्चे बुरी तरह घायल हुए हैं।

 

Related Articles

Back to top button