पाकिस्तान को भारत जैसी इज्जत नहीं देता अमेरिका: Imran Khan
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका के साथ अपने देश के रिश्तों पर बड़ा बयान दिया है। इमरान खान ने कहा है कि अमेरिका कभी भी पाकिस्तान को भारत जैसी इज्जत नहीं देता है।
एक इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान के साथ भी उतने ही सम्मानजनक तरीके से व्यवहार करना चाहिए जैसा वह भारत के साथ करता है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका, भारत को बहुत इज्जत देता है।
हाल ही में इमरान खान ने अमेरिका पर आरोप लगाए थे कि उन्हें सत्ता से बाहर करने की साजिश अमेरिका ने रची थी। इमरान खान ने कई मौकों पर भारत की तारीफ भी की, इन दिनों पाकिस्तान में लॉन्च मार्च निकाल रहे इमरान खान ने कहा कि भारत की तरह ही पाकिस्तान भी अमेरिका का साझेदार बनना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के रवैये के कारण पाकिस्तान से उसके रिश्ते मालिक और नौकर के जैसे हैं।
पाकिस्तान की पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए इमरान खान ने कहा, ‘अमेरिका से हमारे रिश्ते मालिक और गुलाम के रहे हैं लेकिन मैं इसके लिए अमेरिका नहीं, अपने देश की सरकारों को दोषी मानता हूं।’ अमेरिका पर साजिश के आरोपों पर इमरान खान ने कहा कि बिना पाकिस्तान के लोगों के चाहे ऐसा कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा खत्म हो गया है लेकिन अमेरिका जो करवाना चाहता है, वह पाकिस्तान के लोगों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं हैं।