
हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर इस बार चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करती आई हैं।
हाल ही में फिनाले एपिसोड में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के लिए प्रोफेशनल लाइफ से ब्रेक लेने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने पर्सनल लाइफ के लिए अपने करियर का बिल्कुल भी बलिदान नहीं दिया है।
जया बच्चन ने साल 1971 में फिल्म ‘गुड्डी’ के साथ फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘मिली’, ‘अभिमान’ और ‘चुपके चुपके’ जैसी कई हिट फिल्में दीं। 1981 में आई सिलसिला में अपने ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन के बाद, सफल एक्ट्रेस ने अपने निजी जीवन पर ध्यान देने के लिए एक ब्रेक लिय।
इसी ब्रेक के बारे में बोलते हुए, जया बच्चन ने कहा, ‘मुझे याद है जब मैंने काम करना बंद कर दिया था और सभी ने कहा था, ओह, उसने अपनी शादी और बच्चों के लिए अपना करियर का बलिदान कर दिया। ऐसा नहीं था, मैं एक मां और पत्नी बनकर बहुत खुश थी। मुझे जो करने को मिल रहा था, उससे कहीं ज्यादा मुझे उस भूमिका में मजा आया, जो उसी चीज का रिपीट था. ये बिल्कुल भी बलिदान नहीं था।’
एपिसोड के दौरान, जब नव्या नवेली नंदा ने महिलाओं को अपने परिवार के लिए बलिदान देने के बारे में बात की, तो जया ने आपत्ति जताई। दिग्गज अभिनेत्री ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि बलिदान सही शब्द है जिसका मैं उपयोग करूंगी। मैं कहूंगी कि आप किसी और की आवश्यकताओं, भावनाओं और विचारों को अपने सामने रख रहे हैं। यह बलिदान नहीं है, आप जानते हैं कि आप एक शिक्षित लड़की हैं, आप एक स्मार्ट लड़की हैं, आपको बलिदान क्यों कहना चाहिए।’