Breaking Newsविदेश

चीन में कोरोना का कहर, 10 लाख लोगों के मरने की संभावना

तीन साल पहले दिसंबर महीने में ही कोरोना वायरस महामारी ने चीन के वुहान शहर में रंग दिखाया था। तीन साल का वक्त बीतने पर और लाखों लोगों की मौत के बाद भी दुनिया इस महामारी के प्रकोप से आजाद नहीं हो सकी है।

भारत में भी इसके चलते लंबे समय तक कोविड लॉकडाउन रहा है। अब एक अमेरिकी रिसर्च रिपोर्ट में साल 2023 के दौरान कोरोना संक्रमण से दुनिया में 10 लाख लोगों की मौत की चेतावनी दी गई है। इसके बाद दिसंबर महीने में ही फिर चीन से आ रही खबरों ने सभी की धड़कनें तेज कर दी हैं।

महज डेढ़ सप्ताह पहले 9 दिसंबर को ही भारी जनविरोध के बाद चीन ने अपनी ‘जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy)’ में ढील दी थी, लेकिन इसके बाद चीन में कोविड-19 के नए मामले और ज्यादा तेज हो गए हैं। एक्सपर्ट्स ने सर्दी के सीजन के दौरान अगले तीन महीने में चीन के अंदर कोविड की तीन बड़ी लहर आने की चेतावनी दे दी है, जिसमें से पहली लहर इस समय चल रही है। इससे फिर सवाल उठ रहा है कि क्या एक बार फिर चीन के कारण दुनिया को लॉकडाउन में जाना पड़ेगा?

अमेरिका के एक प्रतिष्ठित शोध संस्थान ने इस सप्ताह में रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2023 में कोविड संक्रमण दुनिया में 10 लाख लोगों से ज्यादा की जान लेगा। इसमें सबसे ज्यादा लोग चीन के होंगे, जहां के टीके दुनिया में बाकी MRNA टीकों के मुकाबले कम प्रभावी पाए गए हैं। हालांकि चीन अपनी कोविड-19 वैक्सीन को कमजोर नहीं मानता है, लेकिन चीनी आंकड़ों के हिसाब से उसकी 80 साल या उससे अधिक उम्र की आधी आबादी को ही वैक्सीन की तीन डोज मिल हैं। ऐसे में बाकी आबादी के कोरोना का शिकार होने की संभावना बहुत ज्यादा है।

 

Related Articles

Back to top button