चितो से भारत में मिल रहा रोजगार, कई युवाओ को नौकरी की सौगात

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में चीतों के आने के बाद अब एक और खुशखबरी सामने आई है। यह नेशनल पार्क अब रोजगार पैदा करने के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है।
कूनो नेशनल पार्क के लिए अब 60 लोगों को तैयार किया जाएगा, जो यहां आने वाले लोगों को गाइड के रूप में मदद कर सकेंगे। इस दिशा में कोशिश शुरू हो चुकी है। खास बात ये है कि 60 की संख्या में 30 लोग सहरिया आदिवासी समुदाय से हैं।
इस पूरी प्रक्रिया के लिए 60 लोगों का चयन किया गया है। ये सभी कूनो नेशनल पार्क के आस-पास बसे गांव के निवासी हैं। इन्हें पहले चरण के लिए चयनित किया गया है, जिसके तहत इन्हें बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके बाद सिलसिलेवार इन्हें पूरी तरह ट्रेंड किया जाएगा ताकि ये यहां आने वाले सैलानियों को बेहतर जानकारी और सुरक्षित वातारण दे पाने में सफल साबित हों।
जानकारी के मुताबिक वर्तमान में सभी 60 लोगों को अलग-अलग स्थानों पर ट्रेंड किया जा रहा है। ट्रेनिंग के दौरान इन्हें चीतों के साथ-साथ अन्य जानवरों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। साथ ही इन्हें कून नेशनल पार्क के बारे में भी बताया जा रहा है। ट्रेनिंग के दौरान नेशनल पार्क की छोटी से छोटी बात को लेकर भी इन्हें ट्रेंड किया जा रहा है।