खेल जगत
कैमरून से हारकर भी ब्राजील नॉकआउट में पहुंचा:फीफा वर्ल्डकप आखिरी लीग मैच में कैमरून ने ब्राजील को 1-0 से हराया

ब्राजील को हार से नहीं पड़ा कोई फर्क
कैमरून से उलटफेर का शिकार हुए ब्राजील का उनके प्री क्वार्टर फाइनल के अभियान पर कोई फर्क नहीं पड़ा। ब्राजील पहले ही अंतिम 16 में बना ली थी। उसके 3 मैचों से 6 अंक हैं और वह गोल औसत के आधार पर इस ग्रुप में टॉप पर रहते हुए नॉकआउट के लिए क्वालिफाई किया। प्री क्वार्टर फाइनल में उसका सामना साउथ कोरिया से होगा।
वहीं कैमरून के जीतने के बाद भी उसका अभियान यहीं पर समाप्त हो गया। कैमरून ने ग्रुप स्टेज के तीन मैच खेले। इस दौरान उसे एम में जीत मिली है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। एक मुकाबला ड्रॉ रहा। 4 अंकों के साथ कैमरून की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही। दूसरी ओर स्विट्जरलैंड ने तीन में से दो मुकाबले जीते, जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा।