Breaking Newsदेश

अन्य देशों में बढ़ते कोरोना के मामले बढ़ा रहे भारत की चिंता

चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भारत भी अलर्ट हो गया है। दुनिया के 5 देशों में कोरोना के मामलों में अचानक तेजी आ गई है। भारत सरकार भी इसे लेकर अलर्ट हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नए पॉजिटिव केसों का सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने को कहा है, ताकि अगर कोई नया वैरिएंट मौजूद हो तो उसका पता लगाया जा सके। इतना ही नहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना से निपटने के हालात को लेकर आज सुबह 11 बजे अहम बैठक भी बुलाई है।

चीन, जापान, अमेरिका, ब्राजील और कोरिया में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर जीनोम सिक्ववेंसिंग बढ़ाने को कहा है।

इसके जरिए नए वेरिएंट और उसके फैलाव का पता चल सके. सभी राज्यों को निर्देश जारी कर जीनोम सिक्वेंसिंग के सभी मामलों को INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) के जरिए रिपोर्ट करने को कहा गया है।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत स्वास्थ्य, आयुष विभाग के सचिव शामिल होंगे. इसके अलावा फार्मास्यूटिकल्स विभाग, बायो तकनीक विभाग, ICMR के महानिदेशक राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य (हेल्थ) वीके पॉल, NTAGI चेयरमैन एन के अरोड़ा और दूसरे सीनियर अधिकारी शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button