Uncategorized
अनियंत्रित होकर पानी से भरी खंती में गिरी कार, दो युवकों की मौत

देवास : बरोठा थाना क्षेत्र के डबलचौकी क्षेत्र के कैलोद सुतारखेड़ा क्षेत्र में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर पानी से भरी खंती में जा गिरी जिसमें कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बरोठा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कार का कांच फोड़कर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार योगेश पिता शुभम और रोहित पिता सोहन निवासी ग्राम सरपटी शनिवार को कार से जा रहे थे। कैलोद-सुतारखेड़ा मार्ग पर सुबह करीब 11 बजे कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी।
देखते ही देखते कार पानी में समां गई। घटना की जानकारी लगने पर ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद कार के कांच फोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी