अनन्या का बॉलीवुड के इस शख्स पर हैं क्रश

सोशल मीडिया पर भी सेलिब्रिटीज काफी एक्टिव रहते हैं। अनन्या पांडे भी सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। ऐसे में उनके कई फैंस भी हैं। जो उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड भी रहते हैं।
कॉफी विद करण सेलिब्रिटीज के कई सीक्रेट्स ऑडियंस के सामने लाकर रख देता है। ऐसा ही कुछ अनन्या पांडे के साथ हुआ जब वो करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण 7 में आईं थीं।
यहां पर एक्ट्रेस को आर्यन के बारे में बात करते हुए देखा गया था। करण ने जब अनन्या से पूछा कि चीजें क्यों नहीं हुईं तो एक्ट्रेस ने आर्यन से पूछने की बात कही।
दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने ‘कॉफी विद करण’ में इस बात का खुलासा किया था कि उनका आर्यन खान पर किसी समय क्रश था। हालांकि इसके बाद एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन को अनन्या को इग्नोर करते हुए देखा गया। वैसे तो आर्यन और अनन्या बचपन के दोस्त हैं लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का मानना है कि उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं।